Submit to DeliciousSubmit to DiggSubmit to FacebookSubmit to Google PlusSubmit to StumbleuponSubmit to TechnoratiSubmit to TwitterSubmit to LinkedIn

मुम्बई में इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के सह्ययोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कुलाबा में जैकब हॉउस में गरीब और जरूरतमंद परिवार की 5 बच्चियों प्रतीक स्वरूप गोद लिया गया। इन बच्चियों की पढ़ाई का सारा खर्चा स्वयंसेवी संस्था के द्वारा उठाया जायेगा। पूरे महाराष्ट्र में 200 से ज्यादा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को पूरे साल जो कक्षा 9वी की छात्रा है पाठ्यक्रम की किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव और सामूहिक संकल्प पंडित ओमनाथ पांडेय के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन के साथ हुई।